बांका, मई 16 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भीषण गर्मी के बाद या फिर मानसून के बदलाव पर डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। खासकर, बरसात के मौसम में मक्खी व मच्छरों से बचाव की जरूरत है। इस मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू फैलने का खतरा लगातार बना है। बारिश होने के बाद जगह-जगह पानी जमा होने के कारण मच्छरों के पनपने की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी व एहतियात जरूरी है। एक ओर जहां आमलोगों को मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सफाई का ध्यान रख आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए, ताकि लारवा न पनप सके। वहीं दूसरी ओर डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग को भी सजग व सतर्कता के साथ आमलोगों को जागरूक करने की जरूरत है। डॉक्टर के अनुसार, मच्छर जब डेंगू मरीज को काटता है तो यह वायरस भी मच्छर के शरीर में चला जाता है। ड...