बिजनौर, अक्टूबर 10 -- नारी बालिका सुरक्षा के लिए शासन की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नजीबाबाद में शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को हैल्पलाइन के बारे जानकारी दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नजीबाबाद में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत उप निरीक्षक सुभाष राणा के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रिया सैनी, सोनम तथा प्रीति ने छात्राओं व शिक्षिकाओं को महिला पावर लाइन, चाइल्ड लाइन, साइबर हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस आपातकालीन सेवा के संबंध में जानकारी दी। कहा कि पुलिस सदैव आपके साथ है, बस पुलिस को बताने की जरूरत है। इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी एआरपी डॉ राहुल वर्मा, एआरपी रितेश भाटिया, मोबिन हसन, सुखदेव सिंह, शहनाज, प्रतिज्ञा, शाहजहां, नजमा, कुमुद सिंघल, राधा रानी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी ह...