नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) की 34वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस बैठक में झुग्गीवासियों के पुनर्वास, तैयार फ्लैटों के नवीनीकरण, अटल कैंटीन परियोजना की प्रगति तथा शहरी गरीबों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय हुआ कि सावदा क्षेत्र में स्थित 2,416 तैयार फ्लैटों की मरम्मत कर उन्हें जल्द आवंटित किया जाएगा। बैठक में बोर्ड ने डूसिब की 124 स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। दिल्ली सचिवालय में आयोजित बोर्ड की इस बैठक में दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, बोर्ड के सभी सदस्य तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री न...