झांसी, नवम्बर 13 -- साल भर से नहीं नसीब हुआ पेयजल रूरा,संवाददाता। सालभर पहले टंकी का संचालन शुरू होने के बाद भी क्षेत्र के बचीतपुरवा गांव के दो मजरों को अब तक पेयजल नसीब नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक गांवों को पेयजल संकट से दूर कराना ही सरकार का सपना था। लेकिन अभी भी कई गांवों में पानी टंकिया अधूरी पड़ी हैं और कई जगह टंकी संचालित होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। झींझक विकास खंड की ग्राम पंचायत बचीतपुरवा में योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 में पूरा होने के बाद बचीतपुरवा और मझपटिया गांव में पानी की सप्लाई शुरू हो गई। लेकिन मोहा नारायणपुरवा गांव में साल भर बीतने के बाद भी अभी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। जेई मयंक पाल ने बताया कि जल्द ह...