भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में हुआ बम विस्फोट लगभग साल भर बाद भी पुलिस के लिए ब्लाइंड केस बना हुआ है। पिछले साल एक अक्टूबर को हुए बम विस्फोट में वहां खेल रहे आठ बच्चे जख्मी हो गए थे। एक जख्मी बच्चे की मां के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस के लिए अभी तक केस ब्लाइंड है। बम कौन लेकर आया। बम विस्फोट किसे और क्यों किया, यह पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...