हजारीबाग, जून 21 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। कांडतरी पंचायत अंतर्गत सतबहिया बिरहोर टोला के आगे टूटे हुए पुल की जगह नए पुल का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है । पुल पिछले वर्ष ही भारी बारिश में टूटकर बह गया था। तब से लेकर अब तक ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि टूटे पुल में मिट्टी मोरम डालकर आवागमन शुरू किया गया था। पुल निर्माण कराने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया था। इसकी अनदेखी की गई। इसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। पिछले वर्ष के बाद इस वर्ष भी भारी बारिश होने के कारण पुल के ऊपर डाला गया मिट्टी बारिश में बह गया। जिसके कारण आवागमन पुनः बाधित हो गया है। ज्ञात हो कि इसी रास्ते से बड़कागांव प्रखंड के बहुचर्चित पर्यटन स्थल बरसों पानी , सतबहिया बिरहोर टोला , पलांडू , चेलंगदाग , झिकझोर , क...