मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साल बदलने के साथ ही अभ्यर्थियों का गृह जिला भी बदल गया। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में इस तरह का मामला सामने आया है। छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों की जांच में गृह जिला बदलने के साथ ही सत्र बदलने जैसी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर प्रथम वर्ष में गृह जिला के आधार पर सत्यापन कर राशि अभ्यर्थियों द्वारा ली गई। अगले शैक्षणिक सत्र के आवेदन में दूसरा जिला बदलकर दर्ज किया गया। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में जिले में 4 हजार से अधिक तो सूबे में 40 हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं। कहीं संस्थान के स्तर से तो कहीं अधिकारियों के स्तर से सत्यापन नहीं करने के कारण ये आवेदन लंबित हैं। लंबित आवेदनों की जांच में इस तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने ऐसे आवेदन पोर्ट...