बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। जिले की जनसंख्या पिछले 120 वर्षों में 33.6 प्रतिशत बढ़ी। 1901 से लेकर 2011 तक प्रत्येक दशक में जनगणना हुई। अंग्रेजों के समय से शुरू हुई जनगणना की प्रक्रिया 2011 तक जारी रही। 2021 में कुछ कारणों से लंबित जनगणना फिर से 2025 में होने जा रही है। हालांकि इसे जाति जनगणना का नाम दिया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की सूचनाएं एकत्र की जाएंगी, जिससे आगामी दशक में विकास का आधारभूत ढांचा तैयार होगा। सांख्यिकी विभाग के पास वर्ष 1901 से बस्ती जिले की जनसंख्या के आंकड़े हैं। हालांकि उस समय बस्ती जनपद का फैलाव वर्तमान के सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर तक था। 1911 में कुछ और गांव आबाद हुए, लेकिन जनसंख्या वृद्धि में कमी दर्ज की गई। सांख्यिकी विशेषज्ञ बताते हैं कि यह उस समय के परिस्थितियों के चलते हुए था। उसके बाद 1921 से जिले की जनसंख्य...