मुरादाबाद, जनवरी 1 -- यूपी एक्सपो की ओर से आयोजित वस्त्रों की प्रदर्शनी में गुरुवार को भारी भी उमडी। नए वर्ष के स्वागत में घरों से निकले लोग रंग बिरंगे परिधान, बनारसी साड़ियों, जम्मू कश्मीर की ऊनी कपड़ों पर फिदा हैं। मेला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि साल के पहले दिन खरीदारों की भारी भीड़ है। ठंड की वजह से ऊनी कपड़ों के काउंटरों पर बहुत लोग पहुंच रहे हैं। महिलाओं की भीड़ बनारसी साड़ी के काउंटर पर सबसे अधिक है। जबकि, सामान्य वर्ग के लोग बिजनौर और झांसी की दुकानों पर अधिक हैं। 5 जनवरी तक मेला आयोजित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...