सोनभद्र, नवम्बर 9 -- अनपरा,संवाददात। प्रदेश की बिजली खपत बीते 24 घंटो के दौरान साल के न्यूनतम स्तर 321 मिलियन यूनिट पर पहुंच गयी है। 7355 मेगावाट की कुल 21 इकाइयां बंद होने के बाद भी अनपरा-ओबरा जैसे सस्ती बिजली देने वाले बिजलीघरों का उत्पादन लगातार कम कराया जा रहा है। इस थर्मल बैकिंग से जहां बिजलीघरों की इकाइयों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा वहीं बगैर बिजली खरीदे यूपी पावर कारपोरेशन को बिजलीघरों को फिक्सड चार्ज के रूप में करोड़ों रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। ऊर्जांचल सिविल सोसायटी ने शनिवार को विद्युत नियामक आयोग से से यह शिकायत करते हुए तहसीलों-नगर पंचायतों में प्रतिदिन की जा रही ढाई घंटे की रोस्टरिंग तत्काल स्थगित करने की मांग की है। सोसायटी का आरोप है कि प्रदेश में सरप्ल्स बिजली के बाद भी नगर पंचायतों और तहसीलों को महज इसलिए 24 घंटे बिज...