झांसी, दिसम्बर 31 -- झांसी। अर्श से फर्श तक कोहरे के घनी चादर, ..अलाव के साथ दिन की शुरूआत करते बंदे, गलन-शीतलहर से न घरों में चैन और न ही बाहर। साल 2025 के आखिरी दिन भी मौसम ने तीखा वार किया। कोहरे ने रफ्तार रोकी तो बादलों ने धूप। हालांकि दिन में खिली धूप ने राहत दी। पर, शाम गहरी होते ही मौसम ने झटके ने काया कंपा दी। बुधवार न्यूनतम पारे में मामूली सुधार और 8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम ताप 24 डिग्री पहुंचा। सर्दीली हवाएं लगातार परेशान करती रहीं। सुबह चार बजे से छाए घने कोहरे से झांसी-कानपुर, खजुराहो, ललितपुर, शिवपुरी, ग्वालियर नेशनल हाइवेज पर वाहन लाइट्स ऑन कर जहां के तहां खड़े रहे। कहीं-कहीं कोहरे की विजीविलिटी इतनी कम थी कि 50 फीट तक देखना मुहाल था। 9.20 बजे कोहरा छंटा। लेकिन, बादल छाए रहे। सुबह 7.01 बजे सूर्योदय हुआ। लेकिन, 10.30...