कटिहार, दिसम्बर 13 -- कटिहार। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह के निर्देश पर शनिवार को साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला अदालत परिसर में आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश कमलेश सिंह देउ ने बताया कि इस साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लघु प्रकृति की जिला अदालत में लंबित आपराधिक मुकदमों के अलावे, राष्ट्रीयकृत बैंकों के लंबित ऋण से संबंधित मामले, बीमा कंपनियों की दावा वाद, विद्युत चोरी एवं विद्युत वकाया सहित पहली बार परिवहन विभाग के फाईन सहित अन्य मामलों का द्विपक्षीय समझौते के आधार पर गठित बारसोई अदालत सहित तेरह बेंचों में निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के पक्षकारों को सूचना प्रेषित क...