हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। साल का आखिरी दिन गलन भरी सर्दी और कोहरे के नाम रहा। दिन में निकली खिली धूप से बड़ी राहत मिली। शाम को मौसम ने फिर से अपना तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सर्दी से बचने के लिए लोग अलावों के पास ही नजर आए। लगातार तीसरे दिन न्यूनतम पारा 7.02 डिग्री रहा। उधर, सर्दी की वजह से बूढ़े-बुजुर्गों की हालत खराब होने लगी है। बिवांर क्षेत्र में दो दिन में सर्दी की वजह से दो वृद्धों की ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हो गई। जिले में कोहरे के साथ सर्दी का सितम लगातार जारी रहने से लोग बेहाल है। हालांकि बुधवार को कोहरे के बाद दोपहर में निकली धूप ने कुछ समय के लिए राहत प्रदान की। मगर शाम ढलते ही एक बार फिर से गलन भरी सर्दी से लोग ठिठुरते नजर आए। शाम के पांच बजते ही गली कूचों में आग जलाकर सर्दी से बचाव करते दिखे। उधर तीसरे दिन भी ...