रांची, सितम्बर 18 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुटाप टीओपी अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी पर साल्हन के पास पुल के नीचे से पुलिस ने एक शव बरामद किया। शव सात से आठ दिन पहले का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। आशंका है कि शव पानी में बहकर पुल के नीचे आकर रुक गया होगा। गुरुवार को आसपास के गांव के लोगों पुल के नीचे शव देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...