मेरठ, नवम्बर 10 -- किठौर। गंगा स्नान करने आए एक व्यक्ति की चोरी बाइक को पुलिस ने बरामद करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के जनपद पलवल स्थित चानहट थाने के रसूलपुर निवासी शिवकुमार पुत्र बलवंत गढ़मुक्तेश्वर स्नान के लिए अपनी बाइक से आया था। गंगा स्नान के बाद वह सालौर रसूलपनाह स्थित अपने रिश्तेदार के यहां ठहरा था। रिश्तेदार की डेयरी के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने शनिवार को अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी रात करीब नौ बजे पुलिस ने सालौर नहर पटरी के पास से चोरी बाइक सहित एक युवक को दबोच लिया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम फरमान पुत्र फैजुद्दीन निवासी सालौर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...