मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, संजय कुमार सिन्हा मुंगेर विश्वविद्यालय (मुंविवि) के लिए वर्ष 2025 भी चुनौतियों से भरा रहा। साल भर विश्वविद्यालय बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों की कमी से जूझता नजर आया, जिससे छात्रों की पढ़ाई और प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते रहे। भवन निर्माण को लेकर भी अभी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य भी संपन्न नहीं हो सका है। शिक्षकों की कमी और प्रोन्नति विवाद से बिगड़ा माहौल- विश्वविद्यालय के कई कालेजों और पीजी विभागों में शिक्षकों के स्वीकृत पद खाली रहे। कई विषय अतिथि शिक्षकों के सहारे चले। वहीं नियमित शिक्षकों के बीच प्रोन्नति से जुड़ी समस्याएं भी पूरे वर्ष बनी रही। प्रोन्नति प्रक्रिया में देरी और असंतोष के कारण शिक्षकों के बीच साल भर विवाद की स्थिति बनी रही, जिसका असर शैक्षणिक कार्य और अकादमिक वातावरण पर पड़ा। शिक्षकेतर कर्...