प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज में 1979 बैच के छात्रों का पुनर्मिलन समारोह रविवार को केपी कॉलेज परिसर स्थित केजीएफ बैंक्वेट हॉल में हुआ। इसमें सिडनी आस्ट्रेलिया से प्रशान्त वर्मा समेत देश-विदेश के कई पुरा छात्रों ने पत्नियों के साथ शिरकत की। झांसी से सपरिवार पहुंचे राजीव शर्मा, कमलेश जोशी व डॉ. मुरारी मोहन त्रिपाठी ने अपने गीतों से कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। संचालन वीणा गुप्ता और समीर भट्टाचार्य ने किया। आयोजन में प्रतीक चटर्जी, पवन शुक्ल, सुधीर मिश्रा, विनीत गुप्ता, सुरेन्द्र पान्डे, हेमन्त अरोड़ा, संजय बोस, गोपी श्रीवास्तव, सन्तोष त्रिपाठी, अरुण मिश्र, विनायक शंकर मिश्रा, प्रदीप मागो, सुदीप सेन, बैजनाथ मिश्र और रंजन मिश्रा का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...