बाराबंकी, अगस्त 11 -- मसौली। खेत मे लगी धान की फ़सल को देखकर बाइक से घर लौट रहे साले बहनोई को शनिवार को महिला अस्पताल के पास रोक कर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मसौली कटरा निवासी विजय कुमार पुत्र रघुनाथ अपने बहनोई संजय पुत्र रामचंद्र निवासी शुक्लाई शनिवार की देर शाम हनुमान मंदिर के निकट धान की फ़सल को देखकर घर वापस लौट रहा था। महिला अस्पताल के निकट पहले से घात लगाये बैठे चंदन, प्रदीप, संदीप पुत्रगण सुरेश, देशराज निवासी खोखवा पावर हाउस व दो अन्य लोगो ने बाइक को रोककर ताबड़तोड़ लाठी, डंडो से हमला कर दिया। विपक्षी चंदन व प्रदीप ने लोहे की सरिया से हमला कर विजय...