गंगापार, अगस्त 7 -- साली से बात करना युवक को काफी महंगा पड़ गया। पत्नी ने बहन से पति को बात करते देखा तो वह नाराज हो गई। दोनों के बीच बात बढ़ी तो पड़ोस के लोग दंपती को समझाने में जुट गए। इतने में युवक पड़ोसियों से उलझ गया तो पड़ोसियों ने युवक का सिर फोड़ दिया। बुधवार की शाम छह बजे के लगभग कपूरी गांव में हुई इस घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच घायल को इलाज के लिए सीएचसी मेजा ले गई। कपूरी गांव के लाल साहब पुत्र लाल बाबू किसान हैं। शाम चार बजे के लगभग लाल साहब घर के पिछवाड़े वाले मकान में रहने वाली अपनी साली से बतियाने चले गए, इस बात की जानकारी उनके पत्नी को हुई तो वह बहन के घर पहुंच पति से लड़ गई, बोली कि मना करने के बावजूद वह उसकी बहन के घर बतियाने क्यों पहुंच गया। पत्नी की बात सुन जब लाल साहब पत्नी को गाली देते हुए धक्का दिया तो पड़ोस के सोनू, कृष्ण...