गंगापार, नवम्बर 6 -- रिश्ते में साली लगने वाली महिला से बात करने पर विवाद हो गया। युवक के साढ़ू ने गाली गलौज के बाद जमकर पीट दिया। घायल ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके साथ छिनैती करने के बाद बदमाशों ने चाकू मार दिया है। घटना की जानकारी पाते ही चौकी प्रभारी सिरसा अनिल पांडेय खानपुर गांव के सामने पहुंचे तो आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि उसे और किसी ने नहीं बल्कि रिश्ते में साढ़ू ने डंडे से पीटा है, चाकूबाजी की घटना गलत है। चौकी प्रभारी ने बताया कि खानपुर गांव का एक युवक बरी गांव आता जाता है। वह अक्सर फोन कर साली से बातचीत करता था, यह बात उसके साढ़ू को नागवार गुजरी तो उसने युवक को बुलाया, जब वह पहुंचा तो लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...