लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरठिया निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध साली को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि थाना हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोटखेरवा निवासी उसका पति दो अक्तूबर को उसकी 18 वर्षीय बहन को बहाने से अपने साथ ले गया था। तब से दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। महिला ने आरोप लगाया है कि इस घटना में उसके पति के छोटे भाई ने भी सहयोग किया है और उसी की शह पर यह घटना हुई है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...