अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, संवाददाता। श्री सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री सालासर बालाजी मंदिर मधुरा रोड में मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के सात वर्ष पूरे होने पर 11 और 12 अक्टूबर को सप्तम स्थापना दिवस मनाया जाएगा। समिति अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि सालासर बालाजी इच्छा पूर्ण और मंगलकारी देवता हैं, जो हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं। महामंत्री रजनीकान्त शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर शनिवार को सुबह गिलहराज मन्दिर अचल से ध्वजा पद यात्रा का शुभारंभ होगा। जो मथुरा रोड स्थित सालासर बालाजी मन्दिर तक जाएगी। यात्रा में कानपुर से पधारे मुकुल बंधु के साथ भक्त संगीतमय भजन गाते हुए बालाजी का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, सह-संयोजक छोटेलाल शर्मा और ज्ञानप्रकाश गोयल ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा स्वागत की विशेष व...