बागेश्वर, मार्च 6 -- गरुड़। राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल उड़खुली में धूमधाम के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा जबरदस्त दिल झूम वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम किए गए। बच्चों ने साल भर की अपनी गतिविधियों को प्रस्तुत किया। वर्ष भर विद्यालय में किए गए अपने कार्य को भी व्याख्या की गई। सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार निबंध, भाषण ,गायन, नृत्य प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं की विदाई भी की गई। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र, राजन राम, प्रधानाध्यापक शंकर टम्टा शिक्षक उमेश चंद्र जोशी, निर्मला आर्य, दीप कोहली उमा देवी, नंदी देवी आदि मौजूद रहे। 07 बीजीएच 05 पी: गरुड़ के राजूहा उड़खुली के सालाना जलसे में मौजूद लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान ...