सहारनपुर, नवम्बर 21 -- शुक्रवार को दबकोरा मदरसा में आयोजित सालाना जलसा बड़े शान-ओ-शौकत के साथ संपन्न हुआ। जलसे में छात्रों ने अपनी पढ़ाई ए‌वं कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रोहित सिंह राणा ने आयोजकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि दबकोरा के लोगों का मोहब्बत भरा स्नेह और आदब हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहा है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन की दुआओं के साथ मुबाराकबाद और मदरसे व स्थानीय लोगों द्वारा किए गए जलसे की व्यवस्था की जमकर तारीफ की। जलसे में दीन व तालीमी संदेश के साथ धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने नजारत पेश की। वहीं, मदरसे के विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों की बड़ी तादाद ने भी इस अवसर पर शरीक होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...