लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- पलिपलिया शहर में स्थित मदरसा गुलशने ए रजा की होने वाली सालाना कांफ्रेंस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मदरसे के प्रबंधक कारी जाकिर अली ने की। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर कॉन्फ्रेंस को कामयाब बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। जिस पर विचार विमर्श के बाद बाहर से आने वाले उलेमाओं के नाम पर सभी की सहमति से लिस्ट जारी की गई। जिसमें हिंदुस्तान के कोने-कोने से आने वाले उलेमाओं में सैयद खुर्शीद मियां खैराबादी, कारी निसार कोलकाता पश्चिम बंगाल, मुफ्ती ताहिर राजा रामपुर, शायर ए इस्लाम गुलाम, नूर ए मुजस्सम उन्नाव, अजहर राजा नूरी कानपुर, नकीब अहले सुन्नत अशरफ बिलाली फरीदपुर शामिल हैं। मदरसे के प्रबंधक कारी जाकिर अली ने बताया कि कॉन्फ्रेंस पिछले 14 वर्षों से लगातार हो रही है। जिसमें मदरसे ...