मऊ, मई 31 -- मधुबन। मर्यादपुर में आयोजित संत बिसौलिया बाबा का सालाना उर्स गुरुवार की रात सम्पन्न हो गया। यह आयोजन हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा। बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उर्स में शामिल हुए और बाबा के दरबार में शीश झुका अपने एवं अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना किया। मुख्य अतिथि एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने कहा कि संत हमें सच्चे एवं सीधे मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाते हैं। उनका जीवन हम सबके लिए आदर्श होता है। यदि हम सच्चे संत का अनुसरण करें, तो हमारा आज और कल दोनों बेहतर हो सकता है। कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन्द्र सिंह, भाजपा नेता राष्ट्र कुंवर सिंह ने भी सम्बोधित किया। आयोजक राशिद अंसारी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...