रुडकी, अप्रैल 15 -- दरगाह साबिर पाक के खास खादिम हजरत बाबा गुलाम जिलानी का 15 वां सालाना उर्स बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। मंगलवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ समापन हुआ। हजरत बाबा गुलाम जिलानी के उर्स की आखरी रस्म उर्स कमेटी अंजुमन गुलामाने चिश्तिया वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन एवं पानीपत दरगाह के सज्जादानशीन सैय्यद हाफिज मैराज साबरी ने कुल शरीफ अदा कराई। उसके बाद देश में अमनो अमान की दुआ की गई। उर्स में पंजाब, हरियाणा, साउथ अफ्रीका, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि जगहों के अकीदतमंद जायरीनों ने शिकरत की। जायरीनों ने चादर और फूल पेश कर मन्नतें मुरादें मांगी। बाबा गुलाम जिलानी के अनुयाई अपनी अपनी आस्था के साथ उर्स में पहुंचे। सैय्यद हाफिज मैराज साबरी ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की गई । कुल शरीफ के बाद रंग चिस्तिया प...