बलिया, मई 19 -- नवानगर। सिकंदरपुर थाना भवन में स्थित शहीद साहब का सालाना उर्स पर उनके मजार पर अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़ी और समाज में हमेशा अमनों अमान व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। उर्स पाक का आगाज शनिवार की शाम बजे 'कुल',चादरपोशी और गागर भराई के रस्म अदायगी के साथ हुआ। अकीदतमंदों का स्वागत मजावर मुस्तफा शाह के साथ ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और अन्य स्टाफों ने किया। इस मौके पर मसूरी नेता,मोहन अहमद, मुस्ताक अहमद, आरिफ अंसारी, मेंराज खान,दानिश खां,परवेज आलम, अनवर खान, लड्डन आलम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...