गोंडा, जून 3 -- करनैलगंज। करनैलगंज के मोहल्ला भैरवनाथ में बाबा शहीद मर्द के सालाना उर्स पर नातिया मुशायरे का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सलमान अतहर बाराबंकवी ने की, जबकि संचालन याकूब अज़्म गोण्डवी व मुशर्रफ अशरफी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत क़ारी मासूम रज़ा की तिलावत व अमानतुल्लाह नानपारवी की हम्द से हुई। प्रमुख शायरों में यूनुस पैंतेपुरी, गणेश तिवारी नेश, मुजीब सिद्दीक़ी, सलीम ताबिश, रईस सिद्दीक़ी, मुईद रहबर, फ़ौक बहराइची सहित कई शायरों ने कलाम पेश किया। संयोजक इमरान मसऊदी ने अतिथियों का स्वागत व आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...