गाजीपुर, अप्रैल 14 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के उसिया ईदगाह के पास रविवार की रात खूंटी वाले शहीद दादा की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दरगाह में दूर-दराज से आए जायरीनों की भीड़ उमड़ी। सुबह की नमाज के बाद कुरानख्वानी का आयोजन हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए। जायरीनों ने मजार पर मत्था टेका और चादरपोशी कर अपनी मन्नतें मांगी। मगरिब नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर चादर व गुलपोशी की रस्म अदा की गई। इसमे हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तरक्की और अमन-शांति के लिए विशेष दुआएं मांगी। सभी के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया। इसमे हाजी कादीर खां, हैदर खां, मुस्ताक खां, ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खां, औरंगजेब खां, अली हसन, तौफीक, हाजी इम्तियाज और एडवोकेट आसिफ के अलावा इजहार उर्फ अजहर भाई,...