गाजीपुर, अप्रैल 21 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शहीद सैय्यद महबूब इलाही रहमतुल्लाह का सालाना उर्स फतेहपुर रेलवे लाइन के पास शनिवार की रात अकीदत के साथ मनाया गया। दरगाह परिसर दूर-दूर से आए जायरिनों की भीड़ से गुलजार रहा। जिसमे हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। सुबह की नमाज के बाद कुरान पाठ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और फातिहा पढ़कर दुआ मांगी। मगरिब की नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाकर अमन चयन की दुआ मांगी गई। इस मौके पर मुहम्मद आरिफ खान, आसिफ खान, मारूफ खान, सरफराज, मुहम्मद शहजादा, फहद, मुजासिर सलाम खां, करीम रजा, वसीम राईन, नईम राईन, खुर्शीद अंसारी, बशीर अंसारी, शहजाद खान, मुदस्सर खान, राज यादव, चीना यादव और करीम राजा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...