उन्नाव, जनवरी 16 -- उन्नाव। शहर के तालिब सराय मोहल्ले में हजरत सय्यद औलिया शहीद बाबा के सालाना उर्स पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। तालिब सराय स्थित मकबरा मैदान में हज़रत सय्यद औलिया शहीद बाबा के सालाना उर्स मुबारक पर कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें कव्वालों ने कव्वाली पेशकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में कई स्थानों पर चाय व जलपान वितरण की भी व्यवस्था की गई थी। उर्स में तालिब सराय सभासद फहद सिद्दीकी, नूरुदी नगर सभासद मोहम्मद दिलशाद, परवेज आलम, इलियास खान, निगार बाबा, मो.शीनू, मो. आरिफ, सगीर सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...