मऊ, जून 2 -- घोसी। नगर के मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल के पीछे स्थित सूफी संत हजरत ख्वाजा महमूद बहरंग बेलाली (रहमतुल्लाह) अलैह का 470वां सालाना उर्स चार जून को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दरगाह के खादिम मुहम्मद जफरुद्दीन अहमद कादरी ने दी। बताया कि बाबा की दरगाह पर सुबह छह बजे कुरआन ख्वानी एवं सात बजे सुबह कुल शरीफ होगी। बाद नमाजे. असर शाम पांच बजे चादर का जूलूस डाक बंगला रोड स्थित आवास से निकलेगा, जो निर्धारित रास्ते से कस्बा बाजार होते हुए दरगाह पर पहुंचेगा। जिसमें शाम छह बजे चादर और गुलपोशी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...