भागलपुर, अक्टूबर 6 -- बिहपुर के जमालपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार स्थित ख्वाजा नन्हे शाह नुनुआ पीर रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर सोमवार को सालाना उर्स का आयोजन बड़े ही अकीदत और श्रद्धा के साथ किया जाएगा। मजार के सेवायत सुबोध पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उर्स एक दिवसीय होगा, जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाएगा। उर्स का शुभारंभ कुरानखानी से किया जाएगा। इसके बाद जलसा और निजाज फातिया का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...