कटिहार, जुलाई 18 -- सालमारी, एक संवाददाता जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को सालमारी थाना अंतर्गत मुख्य सड़क और आसपास के क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने स्वंय किया। जांच के दौरान पुलिस ने चार दोपहिया वाहनों को नियम उल्लंघन के कारण रोका। जिन पर चार हजार का चालान किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया था। उन्होंने बताया कि अधिकतर बाइक चालक बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, या फिर बिना वैध कागजात के वाहन चला रहे थे। ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय सभी दस्तावेज अपने साथ रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। जिससे सड़क हादसों ...