अलीगढ़, सितम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के पला रोड स्थित गली बी-11 में बिजली विभाग की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। पिछले वर्ष जून में यहां पोल तो लगा दिया गया, लेकिन उस पर बिजली के तार अब तक नहीं कसे गए। गली में तार मकानों के सामने झूल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तार इतने नीचे लटक रहे हैं कि कई घरों के दरवाजों के सामने से होकर गुजरते हैं। बारिश के दिनों में इनमें करंट उतरने का भय बना रहता है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। मुकेश ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। गली में बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही के दौरान तारों से टकराने का खतरा बना रहता है। लोग अपने स्तर से सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान केवल तारों को पो...