रुडकी, फरवरी 14 -- झबरेडा। एक साल पहले घर से गायब हुआ युवक परिजनों को सोशल मीडिया पर दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से उसकी तलाश की मांग की है। ग्राम डेलना निवासी सोनू कुमार का कहना है कि उनका 19 वर्षीय बेटा शुभम लगभग एक साल पहले घर से कहीं चला गया था। बताया कि आसपास तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं लगा था। बताया कि अभी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में शुभम को देखा है। परिजनों ने पुलिस ने मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...