हाथरस, जून 4 -- वन विभाग की अनुमति के बिना काट डाले 14 वृक्ष सादाबाद। सादाबाद वन विभाग की वनरक्षक, बीट प्रभारी वेदई सादाबाद रेंज अंकिता तिवारी ने सादाबाद कोतवाली में राजकुमार मित्तल पुत्र जगदीश प्रसाद मित्तल निवासी निरंजन बाजार सादाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में वन रक्षक अंकिता तिवारी ने बताया कि 24 मई को 11 बजे मिली सूचना के क्रम में वह हमराह विनय कुमार के साथ मौेके पर पहुंची तो पाया कि 14 हरे वृक्ष जिनमें आठ नीम, चार शीशम और दो पापड़ी के वृक्षों को काटकर संपूर्ण प्रकाष्ठ गायब कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त वृक्षों को नामजद व्यक्ति द्वारा वन विभाग की बिना पातन अनुज्ञा के अवैध रूप से काटे गए हैं। रास्ते में युवक से मारपीट, धमकी सादाबाद। बंगालपुरा सादाबाद निवासी सनवर पुत्र असगर ने सादाबाद कोत...