अल्मोड़ा, अगस्त 7 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में एलएलबी-एलएलएम में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। स्नातक की मैरिट के आधार पर एलएलबी तो एलएलबी में आए अंकों के आधार पर छात्रों को एलएलएम में प्रवेश मिलेगा। एसएसजे विश्वविद्यालय में अब तक एलएलबी और एलएलएम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती थी। इस प्रवेश परीक्षा में आए नंबरों के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलता था, लेकिन इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...