अल्मोड़ा, सितम्बर 19 -- जैंती। सीएचसी बाराकोट में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें पुभाऊ, लोहना, चौकुना, बरम, थामथोली, दाड़िमी, सूरी, खड़ियानौली, कुमालशौ, जमाड़, बिरखम, सैनोली, नौगांव, दनयोली, सीम के 205 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। यहां सीएचओ निशा गोस्वामी, डॉ. नीता, डॉ. काजल, भुवन चंद्र जोशी, कृष्ण सिंह धानक, कैलाश जोशी, भाष्कर जोशी, भावना, बबिता कोहली, रिचा जोशी, हेमा शर्मा थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...