शामली, जनवरी 31 -- कांधला। स्थानीय पुलिस ने अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों लोगों के चालान कर दिए है। बीते शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारियों के दौरान उनके कब्जे से 1220 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम आशु पुत्र आजाद, निवासी मौ. हमजा कॉलोनी, मोटा उर्फ आयान पुत्र महबूब, निवासी मौ. हमला कॉलोनी, शमीम पुत्र यासीन, निवासी नई बस्ती मुस्तफाबाद, तथा जावेद पुत्र इस्माईल, निवासी मौ. शेखजादगान बताया है। पुलिस ने मामले के संबंध में उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...