भदोही, फरवरी 22 -- भदोही, संवाददाता। जिले में इन दिनों सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने की शिकायतें मिल रही थीं। मामले को एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने गंभीरता से लिया। गुरुवार की देर शाम से रात तक चले अभियान में 12 शराबियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इससे अफरा-तफरी का आलम रहा। ज्ञानपुर पुलिस ने सिंहपुर नहर पुलिया तथा असनावं सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके कारण संबंधित क्षेत्र में अफरा-तफरी का आलम रहा। लोगों ने एसपी से मांग किया कि इस तरह का अभियान पूरे जनपद के नौ थाना क्षेत्रों में चलाना चाहिए। इससे अपराध में कमी आएगी। साथ ही आधी आबादी में सुरक्षा भावना पैदा होगी। एसपी ने आमजन से अपील किया कि सार्वजनिक स्थान- सड़क मार्ग चौराहा/तिराहा पर शराब सेवन से बचें। एक बार धराने के बाद दोबारा जो पकड़ा जाएगा। उस पर सख्त कार्...