भदोही, दिसम्बर 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक गुरुवार को मवैया हरदोपट्टी गांव में हुई। इसमें बढ़ते ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शाम ढलते ही गलन इतना बढ़ जाता है कि लोग कंपकंपी भरने को विवश हो जा रहे हैं। वहीं, रात्रि में गेहूं फसल की सिंचाई कर किसान बीमार पड़ जा रहे हैं। दिन में तो लोग किसी तरह समय काट ले रहे हैं लेकिन रात्रि में बिन अलाव के सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को काफी दिक्कत झेलना पड़ रहा है। ऐसे में चकवा महावीर मंदिर, अछवर नहर के पास समेत अन्य स्थानों पर रात्रि में अलाव जलाया जाना अत्यंत जरूरी है। इस मौके पर अन्नू कुमार, हरेंद्र प्रताप, राजेश कुमार, संजय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...