प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- प्रतापगढ़। नगर पालिका की टीम ने रविवार को शहर में सार्वजनिक स्थलों के साथ ही प्रमुख सड़क किनारे लगी प्रचार सामाग्री हटाई। बांस- बल्ली के सहारे लगी होर्डिंग, बैनर को हटाया गया। सड़क सुरक्षा माह में शासन की ओर से सड़क दुर्घटनाएं रोकने का आदेश दिया गया है। रविवार को शहर के कई चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। नगर पंचायत अंतू, गड़वारा, कोहंड़ौर, पट्टी, रानीगंज, रामगंज सहित सभी निकायों में कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत क्षेत्र में हटाई गई होर्डिंग मानिकपुर। नगर पंचायत मानिकपुर में नगर की सीमा लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायबरेली की ओर चौरही, प्रयागराज की सीमा भरचक, मतरमपुर तक किनारे पोल, डिवाडर, रेलिंग पर लगे बैनर, होर्डिग सोमवार को हटा दिए गए। एनएचआई की शि...