चंदौली, नवम्बर 10 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। प्रशिक्षक योगेश कुमार सिंह ने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायतें अपनी सरकारी जमीन को लीज पर देकर, तालाबों, हाट-बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों के उचित उपयोग से राजस्व अर्जित कर सकती हैं। इसके साथ ही पंचायत भवन, पंचायत संसाधन केंद्रों तथा अन्य संपत्तियों के समुचित प्रबंधन से भी आय में बढ़ोत्तरी संभव है। इस दौरान एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, सेक्रेटरी साहब सिंह, चन्द्रबली सिंह, राजेंद्र भारती, राम प्रकाश, अजय कुमार, राहुल कुमार सहित ग्राम पंचायतों के सचिव और पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...