गौरीगंज, नवम्बर 12 -- संग्रामपुर। मां कालिका धाम में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में राजकीय पर्यटन विभाग सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 10 वर्ष पूर्व कराया गया था। उसके साथ ही बनबिहार के लिए भी भवन बनाया गया था। लेकिन जब से शौचालय बना तब से उसका ताला नहीं खुला है। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि शौचालय में पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते महिला दर्शनाथियों को परेशानी होती है। लोगों ने शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कराकर इसे चालू कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...