पिथौरागढ़, अप्रैल 28 -- पिथौरागढ़। नगर में इन दिनों सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। शहर के विभिन्न स्थानों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय गंदगी से पटे हुए हैं। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। डाटा पुलिया के समीप सार्वजनिक शौचालय में बीते कुछ दिनों से सफाई नहीं हो रही है। स्थानीय रवी जोशी का कहना है कि दुर्गंध के कारण लोगों के लिए पैदल आवाजाही करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने नगर निगम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...