बागेश्वर, जनवरी 29 -- सैनिक संगठन ने तहसील परिसर में निर्माणाधीन सुलभ सार्वजनिक शौचालय को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वहां शहीद स्मारक भी है। उसका नव निर्माण जनता की सुविधा के अनुसार कराया जाए। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने कहा कि तहसील परिसर में स्थित शहीद स्मारक स्थल की दीवार से सटकर सुलभ सार्वजनिक शौचालय नव निर्माण हो रहा है। यह शौचालय मुख्य सड़क के किनारे लगभग 15-20 फीट की ऊंची दीवार पर बना हुआ है। इसके आगे भू भाग को ईंट की दीवार से ढककर रखा गया है। गांव घरों से आने जाने वाले आम नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने शौचालय की जानकारी तक मि ल सकती जै। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का भू तल भाग मुख्य सड़क के समतल से करने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष कै. भूपेश दफौटी, एडवोकेट नरेंद्र स...