भदोही, दिसम्बर 4 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। भदोही-वाराणसी मार्ग पर स्थित चौरी बाजार सार्वजनिक शौचालय को तरस रहा है। बाजार में शौचालय न होने से खरीदारी करने आए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। छह सौ दुकानों का बाजार में शौचालय का अभाव होना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्रीय जनता की माने तो चौरी बाजार में छह सौ से ज्यादा दुकानें है। लगन में यहां दूर-दराज से आने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। बाजार में खरीदारी करने जौनपुर जिले के सुरेरी के लोग भी आते हैं। लेकिन शौचालय की सुविधा न होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हुआ है। शौच लगने पर लोग इधर-उधर भटकने को विवश हो रहे हैं। पुरुष तो इधर-उधर काम निकाल लेते हैं लेकिन महिलाओं को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...