विकासनगर, मई 11 -- पछुवादून में प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ समय पूर्व नदी, नालों और ढांग की जमीन से अतिक्रमण हटाया था। तब भीमावाला से लेकर विकासनगर बाजार तक में प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया था। प्रशासन की कार्रवाई रुकने के बाद अब फिर लोगों ने अतिक्रमण शुरू कर दिया है। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर में सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद वहां मार्ग बनाया जाना था, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही सार्वजनिक रास्ते पर ही अतिक्रमण शुरू हो गया है। अतिक्रमण के लिए इन दिनों तारबाड़ की जा रही है, जिससे लोग इस रास्ते का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस मार्ग के बनने से रसूलपुर के लोगों को नगर पालिका कार्यालय और विकासनगर बाजार पहुंचने में समय की बचत होती है। स...